लखनऊ पुलिस मुखिया का जनहितैषी निर्णय, मिट्टी के दियों से जगमगायेंगे प्रदेश के थाने

Share

लखनऊ। अपराधियों के काल और गरीबों के रहनुमा माने जाने बाले उ.प्र. पुलिस मुखिया ओपी सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिये कि वो मिट्टी के दिये फुटकर दुकानदारों से खरीद कर थानों को रौशन करायें । डीजीपी के इस जनहितैषी निर्णय के बाद यूपी पुलिस कुम्हारों के दिये खरीदेगी न कि चाइनीज लाइटें । हालांकि प्रदेश पुलिस मुखिया के इस निर्णय के बाद गरीब कुम्हार परिवारों में खुशियां उमड़ पड़ी । डीजीपी ओपी सिहं के इस सराहनीय निर्णय को उप्र पुलिस मुख्यालय ने ट्यूट कर भी समस्त पुलिस विभाग को अबगत कराया है ।