हापुड़ । जनपद के देहराकुटी व बहादूरगढ़ में बाट-माप अधिकारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डिब्बा सहित मिठाई तौलकर बेचने में 100ग्राम की घटतौली में दुकानदार पकड़े गए। उक्त दोनों दुकानदारों का मौके पर ही चालान कर दिया गया।
जिलाधिकारी के अदिति सिंह के निर्देश पर वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) ज्ञान प्रकाश द्वेदी ने टीम के साथ देहरा कुटी व बहादूरगढ़ मिष्ठान भंडारों पर सघन जांच की।दो दुकानों पर डिब्बा सहित मिठाई की तौल होते मिली।इसमें एक किलो मिठाई में ग्राम 100 ग्राम तक की कमी पाई गई।इस दौरान बाट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक ज्ञान प्रकाश द्वेदी ने मिठाई विक्रेताओं के मौके पर ही चालान किया,डिब्बे सहित मिठाई तोल कर न दे और भविष्य में सही मात्रा में तौल करने की चेतावनी दी गई।