मुख्य सचिव ने रैपिड रेल समेत कई विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण

Share

31HREG120 मुख्य सचिव ने रैपिड रेल समेत कई विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण

गाजियाबाद, 31 मार्च (हि.स.)। राज्य के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने शुक्रवार को रैपिड रेल परियोजना समेत जिले में चल रही कई विकास योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दुआएं डिपो से साहिबाबाद तक रैपिड रेल में सफर भी किया। इस दौरान मिश्र ने संबंधित विभागों को समय से सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव मिश्र ने निगम की योजनाओं पर नगर आयुक्त से विशेष चर्चा की। मिश्र ने रीजनल रैपिड रेल प्रोजेक्ट का जायजा लिया। यहां दुहाई डिपो पर पहुंचकर रेल कोच का निरीक्षण किया। यहां से वह साहिबाबाद डिपो पहुंचे और वहां से इंदिरापुरम स्थित मानसरोवर भवन का जायजा लिया। मानसरोवर भवन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना चल रही है। मिश्र ने मिशन डासना क्लस्टर के मल्टीपरपज हॉल का भी जायजा लिया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाया जा रहे भवनों को भी देखा। मिश्र ने मल्टीपरपज भवन परिसर में चमेली का पौधा भी लगाया।

मुख्य सचिव ने इस दौरान नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ से निगम के कार्यों की सराहना करते हुए खास वार्ता निगम योजनाओं के विषय में की। साथ ही स्वच्छता को लेकर जनजागरुकता अभियान पर जोर देने के लिए निर्देश दिए गए। जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर शहर को कचरा मुक्त बनाने की मुहिम में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। भ्रमण के दौरान मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक भी प्रमुख से उपस्थित रहे।