सिवनीः राज्यपाल ने पीएम आवास योजना के हितग्राही अमरलाल के घर किया भोजन

Share

02HREG279 सिवनीः राज्यपाल ने पीएम आवास योजना के हितग्राही अमरलाल के घर किया भोजन

सिवनी, 02 मार्च (हि.स.)। महामहिम राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने गुरुवार 2 मार्च को ग्राम साजपानी के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी अमरलाल परते के घर पर स्वजनों के साथ भोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन, विधायक राकेश पाल, कलेक्टर क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही।