फतेहपुर: तालाब की सफाई में मिला कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

Share

28HCRI18 फतेहपुर: तालाब की सफाई में मिला कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले में मंगलवार को तालाब की सफाई के दौरान कंकाल मिला है। कंकाल की जानकारी पर लोगों की भीड़ लग गई। कंकाल को कब्जे में लेकर पुलिस शिनाख्त के साथ घटना की जांच में जुट गई है।

कोतवाली व कस्बा क्षेत्र के काली मंदिर में स्थित पुराने तालाब की सफाई जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में समाज सेवियों के सहयोग से कराया जा रहा था। मंगलवार को सुबह जब मजदूर सफाई करने के लिए तालाब में उतरे और ऊपर से काई को हटाया तो एक सड़ा गला शव (कंकाल) मिलने से मजदूरों में कौतूहल मच गया। उसे मजदूरों ने बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त करवाई जा रही है। शव काफी दिन पुराना लगता है जो लगभग कंकाल में तब्दील हो चुका है। उसके कपड़े वगैरह पूरी तरह सुरक्षित है जिससे पहचान होने की उम्मीद है। कंकाल को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।