19HREG220 स्वस्थ जीवन के लिए लगाई पांच किलोमीटर की दौड़
देहरादून, 19 फरवरी (हि.स.)। सारमंग एडवेंचर टूर्स की ओर से रविवार को स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मालदेवता क्षेत्र में बच्चे, युवा और बुजुर्ग पांच किलोमीटर दौड़ लगाई।
दौड़ को मास्टर एथलीट विनोद सकलानी, जगदीश राम और अजय यादव ने झंडी दिखाकर शुरू किया। दौड़ रविवार सुबह सनलाइन हायब रेस्टोरेंट से शुरू होकर खैरी-सहस्त्रधारा सड़क से खैरी होते हुए वापस सनलाइन हायब में समाप्त हुई। 5 किलोमीटर दौड़ में देहरादून के अलावा हरिद्वार, बिजनौर, सहारनपुर , विकासनगर और काँगड़ा (हिमाचल) के करीब 100 धावकों हिस्सा लिया।
दृष्टिबाधित के बावजूद एनआईईपीवीडी के सौरभ शर्मा ने ओवरऑल पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने इस जीत का श्रेय अपने कोच नरेश सिंह नयाल को दिया। दूसरा स्थान पर विकासनगर के सतपाल और तीसरा स्थान मालदेवता पी.जी. कॉलेज के युवराज ने हासिल किया।
सारमंग एडवेंचर टूर्स के संस्थापक अनिल मोहन,नरेश सिंह नयाल,कर्नल अनिल गुरुंग,प्रभजोत सिंह,दीपक सिंह, कपिल,सुशील, दीपक बंठवान,अक्षत राज, सौरव पंवार थे।