गाजियाबाद। ‘आमतौर पर हर व्यक्ति के जीवन मे खुद का आशियाना होना एक अहम सपना होता है। ये घर उसकी आशाओं के अनुरूप और बजट में हो, तो सोने पे सुहागा हो जाता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए एली रियलकॉन ने राजनगर एक्सटेंशन में अपने नए प्रोजेक्ट ‘अनिका हाइट्स’ की शुरुआत की है। एली रियलकॉन के मार्केटिंग एक्सपर्ट अरुण अरोड़ा ने शुक्रवार को राजनगर एक्सटेंशन में आयोजितप्रेस वार्ता में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि एक सर्वे के मुताबिक लगभग 57 प्रतिशत लोग रियल एस्टेट में पैसा लगाने को प्राथमिकता देते हैं। प्रोपर्टी खरीदते हुए लोग अब आकर्षक कीमतों, बेहतर रेगुलेशन और कम होम लोन पर खास ध्यान देते हैं। एली रियलकॉन का ये नया प्रोजेक्ट इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।
इस प्रोजेक्ट में घर के साथ व्यवसाय को भी शामिल किया गया है। इसके तहत अपार्टमेंट में स्टूडियो और शॉप दोनों तैयार किये जा रहे हैं। जिस तरह सरकार अपनी तरफ से ग्राहकों को सुविधाएं आफर कर रही है, उससे निश्चित ही बिक्री में बढ़ोतरी होगी।