आयकर विभाग ने कर्नाटक के पूर्व डिप्‍टी CM जी परेमश्‍वर के 30 ठिकानों पर मारा छापा

Share

नई दिल्‍ली। कर्नाटक के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्‍वर के ऊपर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने जी परमेश्‍वर के घर और उनसे जुड़े 30 ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में आयकर विभाग को कुछ अहम दस्‍तावेज मिले हैं। मेडिकल एडमिशन के लिए बड़े स्‍तर पर कालाधन जमा करने वाली एक ट्रस्‍ट से संबंधित केस में जी परमेश्‍वर फंसे हैं। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने उनसे संबंधित ट्रस्ट द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज में कुछ अनियमितताएं पाई हैं।

जी परमेश्वर ने कहा है कि मुझे छापेमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता वे लोग कहां इन छापेमारियों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें छानबीन कर लेने दीजिए, मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। अगर हमारी तरफ से कोई गलती है तो हम इसे सुधारेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार तुमाकुरू में स्थित सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्‍टीट्यूशंस पर भी आयकर विभाग की चार सदस्‍यीय टीम ने छापेमारी की है। इसके मालिक जी परमेश्‍वर ही हैं।