जबलपुरः तर्पण करने पहुंचे परिवार की ढलान में खड़ी कार लुढ़कर नर्मदा नदी में डूबी

Share

जबलपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को अलसुबह नर्मदा नदी में तर्पण करने पहुंचे एक परिवार की कार छरउआ घाट किनारे ढलान से लुढ़कर नर्मदा नदी में डूब गई। बताया जा रहा है कि कार में दो बच्चे सवार थे, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार से बाहर निकाला, जिससे उनकी जान बच गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को नदी से बाहर निकाला।

बेलखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार, सागर निवासी आशुतोष दुबे एवं कमलेश दुबे मंगलवार को सुबह पूर्वजों की तर्पण पूजा के लिए छरउआ घाट पहुंचे थे। दोनों कार को घाट पर ढलान क्षेत्र में खड़ी कर नदी में तर्पण करने चले गए। पूजन के दौरान वह कार में अपने दो बच्चों को बैठा गए थे। बताया जा रहा है कि बच्चों ने कार में खेलते हुए गाड़ी का हैंडब्रैक खोल दिया, जिसके चलते कार ढलान से लुढ़कते हुए नर्मदा नदी के गहरे पानी में समा गई। गनीमत रही कि क्षेत्रीय लोगों की तत्परता की वजह से हादसा नहीं हुआ। उन्होंने कार को लुढ़कते देख तत्काल बच्चों को बाहर निकाल लिया, वरना उनकी जान भी जा सकती थी।