किंग्स्टन, 11 अगस्त (हि.स.)। कप्तान केन विलियमसन और विकेटकीपर-बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की बेहतरीन पारी और मिशेल सेंटनर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 13 रन से हरा दिया।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 33 गेंदों में 47 रन, डेवोन कॉनवे ने 29 गेंदों में 43 रन और ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने 15 गेंदों पर आतिशी नाबाद 33 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (16) और कॉनवे के बीच 62 रन की साझेदारी के अलावा कीवी टीम बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी।
वेस्टइंडीज के लिए मध्यम गति के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए।
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और एक समय केवल 79 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, विंडीज के लिए शमराह ब्रूक्स (42) शीर्ष स्कोरर रहे। वेस्टइंडीज की टीम ने जब 114 रनों पर 7 विकेट खो दिये थे, उसके बाद रोमारियो शेफर्ड (31*) और ओडियन स्मिथ (27*) ने 58 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को वापसी कराने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे लक्ष्य से 13 रन दूर रह गए।
मिशेल सेंटनर न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट लिए।