-जिला पंचायत इंदौर का प्रथम सम्मेलन संपन्न, सदस्यों को दिलाई गई शपथ
इंदौर, 08 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर जिले को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अव्वल बनाया जाएगा। इसके लिये ग्राम पंचायतवार विकास की कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया वे आगे आकर अपने-अपने गांवों के चहुंमुखी विकास की कार्ययोजना तैयार करें। गांवों के सर्वांगीण विकास के लिये पूरी मदद दी जाएगी।
मंत्री सिलावट सोमवार को इंदौर जिला पंचायत के प्रथम सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, भगवानदास सबनानी, पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर, गौरव रणदिवे, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, उपाध्यक्ष भारत सिंह पटेल, जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा सहित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों मे विकास की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे वक्त में जब केन्द्र से लेकर ग्राम स्तर तक लगभग सभी जनप्रतिनिधि जिले में एक ही विचारधारा के हैं, तो हमें विकास कार्यों में अव्वल रहने के लिये सक्रिय भागीदारी निभाना होगी। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों का आव्हान किया कि वे आगे आकर अपने-अपने क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास की कार्ययोजना तैयार करें। राज्य शासन द्वारा उन्हें पूरी मदद दी जाएगी।
गांव-गांव में हो राष्ट्रीय भक्ति की भावना का प्रसारः उषा ठाकुर
कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय भक्ति की भावना का प्रसार गांव-गांव होना चाहिए। राष्ट्रीय भक्ति से प्रेरित होकर किये गये कार्यों का वास्तविक लाभ आमजन तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। अपने-अपने घरों में महापुरुषों को चित्र लगाये जाएं। उन्होंने कहा कि हम जैसे व्यक्तित्व के चित्र लगाएंगे, वैसे ही हमारा चरित्र बनेगा।
राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने कहा कि जिला पंचायत इंदौर के पिछले कार्यकाल के दौरान जिले के विकास के लिये अद्भुत और उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। इंदौर जिला पंचायत को स्वच्छता, पंचायतों के सशक्तिकरण तथा बेस्ट जिला पंचायत का राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड मिले हैं। उन्होंने आग्रह किया कि जिले के निरंतर विकास का सिलसिला जारी रखा जाए। कार्यक्रम को भगवानदास सबनानी और राजेश सोनकर ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारत सिंह पटेल ने स्वागत भाषण दिया।