मंदसौर: सावन के अंतिम सोमवार को निकलेगी पशुपतिनाथ की शाही सवारी, मुख्यमंत्री कर सकतें हैं शिरकत

Share

मंदसौर 7 अगस्त (हि.स.)। सोमवार को दशपुर के राजा बाबा पशपुतिनाथ नगर भ्रमण को निकलेंगे। इस शाही सवारी में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भी शामिल होने की संभावना है। सुबह साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री मंदसौर पहुंच सकते हैं। यहां पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में शाही सवारी को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री शिवराज रवाना करेंगे। शाही सवारी से पहले रविवार को वाहन रैली निकालकर भक्तों को शाही सवारी के लिए बुलावा दिया गया।

भोले शंभू भोलेनाथ,हर हर महादेव,बोल बम-बोल बम,ओम नम: शिवाय, ओम नम: शिवाय,का उच्चारण करते हुए शिवभक्त हाथों में केसरिया झंडा थामे वाहनों पर सवार होकर निकले। उन्हें देखने वाले भी भोले की भक्ति में रम गये। वाहन रैली मंदिर परिसर से भगवा-पताकाओं से सजे वाहन शहर के प्रमुख मार्गों खानपुरा, केशव सत्संग भवन, प्रतापगढ़ पुलिया, मंडी गेट, सदर बाजार, घंटाघर, धानमंडी, बड़ा चैक, गणपति चैक, अशोक टाकीज रोड, वरुणदेव चैक, कालाखेत, दयामंदिर रोड, श्री विश्वपति शिवालय, बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप चैराहा, रामटेकरी, तेलिया तालाब मार्ग, श्री कोल्ड चौराहा, महावीर मार्ग, संजीत मार्ग, लक्ष्मीबाई चौराहा, गीता भवन रोड, अभिनंदन मार्ग, रेलवे स्टेशन ब्रिज के नीचे, नाहटा चौराहा, पुलिस लाइन, कैलाश मार्ग, नेहरू बस स्टैंड, बालाजी मंदिर, कालिदास मार्ग, घंटाघर होते पुन: पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण पहुंची। इस वाहन रैली का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया।