मथुरा : शॉर्ट सर्किट से नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

Share

मथुरा, 29 जून (हि.स.)। जिले की नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग चबूतरा संख्या-दो पर एक दुकान में लगी। आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप ले लिया और चबूतरे पर बनी एक दर्जन से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हजारों कुंतल अनाज जलकर राख हो गया। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।

हाईवे स्थित अनाज मंडी के नीलामी चबूतरा परिसर में हजारों कुंतल अनाज रखा हुआ था। बुधवार सुबह करीब सवा नौ नीलामी परिसर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। विकराल लपटों को देखकर मंडी परिसर में अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद व्यापारी और किसान आग को बुझाने के प्रयास करने लगे, लेकिन सूखा हुआ अनाज जलने से आग और विकराल होती गई। कुछ ही पलों में पूरा नीलामी चबूतरा आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन आग में हजारों कुंतल अनाज जलकर राख बन गया। नीलामी चबूतरा परिसर में रखा व्यापारियों का अन्य सामान भी जल गया। हिसाब-किताब के कागजात भी जल गए।

मंडी सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे आग लगी। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि बंदरों की लड़ाई में बिजली के तार आपस में जुड़ गए जिससे चिंगारी निकलने के कारण शार्ट सर्किट हो गया और आग लगी। किसानों और व्यापारियों का करीब चार करोड़ रुपये का अनाज जलकर खाक हो गया है। परिसर में गेहूं के अलावा धान, चावल, दाल आदि अनाज रखा हुआ था।