संजय नगर रामलीला में श्रवण कुमार वध व ‘रावण दिग्विजय’ लीला का हुआ भव्य मंचन

Share

गाजियाबाद। संजय नगर स्थित सैक्टर 23 में दूसरे दिन की रामलीला में वो दृश्य दिखाया गया जिसमें राजा दशरथ के द्वारा श्रवण कुमार का भ्रमवश वध हो जाता है। अपने पुत्र के वियोग में श्रवण कुमार के माता पिता दशरथ को श्राप देते हैं कि जिस तरह हम दोनों अपने पुत्र के वियोग में मरने को विवश हो रहे हैं उसी प्रकार तुम भी अपने पुत्र वियोग में को विवश हो जाओगे।

इसके अलावा वह दृश्य भी दिखाया गया जिसमें लंका नरेश रावण तीनो लोको पर विजय प्राप्त करने के लिए निकल पड़ा है। वह अति उत्साह में कैलाश पर्वत को ही उठा लेता है। इस बार संजय नगर की रामलीला का मंचन श्री जी कला मंच के नवयुवक कलाकारों द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष चेतन प्रकाश यादव, महामन्त्री मनोज कुमार वर्मा, संरक्षक मोहन सिंह रावत, रविन्द्र राणा, संजीव चौधरी, अमरदत्त शर्मा, कौशल शर्मा, अरूण शर्मा, हरिपाल सिंह, यशपाल यादव, ब्रजेश शर्मा, सुमित चौहान, अखिलेश सिंह, विक्रान्त राणा, जितेन्द्र राठी, विवेक चौधरी, संतराम शर्मा, निखिल कुमार, अनुज राघव, मनोज ठाकुर, सुभाष चन्द्र, चेतन कुमार, सुदर्शन पंडित, हरीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।