गलगोटिया विवि में दो दिवसीय तकनीकी सेमीनार का हुआ आयोजन

Share

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विवि के तत्वाधान में डिजिटल इंडिया और इंडस्ट्री एप्लीकेशन सोसाइटी (यूएसए) के सहयोग से कंप्यूटिग, बिजली और संचार प्रौद्योगिकी पर दो दिवसीय तकनीकी सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में विवि के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने अतिथियों का स्वागत किया। पोलिश एकेडमी ऑफ साइंसेज पोलैंड की प्रो. मार्सिन पपा‌र्स्की ने रोबोट प्रोसेस ऑटोमेशन विषय पर कहा कि वर्तमान में रोबोट का प्रयोग बढ़ रहा है। प्रो. वैलेंटिना ने नैनो प्रौद्योगिकी के लिए जैव-प्रेरित वास्तुकला में रुझान और चुनौतियां के व्याख्यान पर कहा कि उनकी टीम भविष्य के उपकरणों के लिए कम बिजली की खपत और उच्च विश्वसनीयता कंप्यूटिग को प्राप्त करने के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रसांगिक क्षेत्रों व विषयों पर विशेषज्ञों को भविष्य के अनुसंधान पर ज्ञान और अनुभवों को साझा करना है। जिसके द्वारा इंजीनियरिग के छात्रों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को आधुनिक तकनीकी को और बेहतर करने का अवसर मिलेगा।