गाजियाबाद। गाज़ियाबाद के शास्त्रीनगर में अज्ञात बाइक सवार ने 18 महीने के बच्चे के अपहरण की कोशिश की। पड़ोसी महिला के शोर मचाने पर आरोपित बच्चे को छोड़कर भाग गया। बता दें कि इससे पहले भी यहां एक किशोर को कार सवार बदमाशों ने अपहरण करने का प्रयास किया था पर किसी ने पुलिस के पास जाकर तहरीर नहीं दी थी।
दरअसल शास्त्रीनगर में अपने परिवार के साथ रह रहे एक सज्जन पेशे से वकील हैं। वकील की मां सोमवार की दोपहर किसी काम से बाहर जा रही थी। उनका 18 महीने का बेटा खेलता हुआ अपनी दादी के पीछे-पीछे चला गया। दादी के जाने के बाद बच्चा गेट पर ही बैठा रहा। इस दौरान बाइक सवार एक युवक उसे उठाकर बाइक पर बैठा रहा था। पड़ोस में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने उसे देख लिया। बुजुर्ग ने शोर मचाकर युवक से रुकने के लिए कहा। मगर युवक धमकी देने के बाद बच्चे को छोड़कर फरार हो गया। सीओ सेंकेंड आतिश कुमार ने बताया कि थाने में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।