सीएसए की 17वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, कृषकों से मांगे गए सुझाव

Share

कानपुर, 05 मार्च (हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित दिलीप नगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर आज 17वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ खलील खान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

उन्होंने केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने वर्ष 2021 की प्रगति आख्या एवं वर्ष 2022 की कार्यक्रम योजना पर सभी वैज्ञानिकों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद इस कार्य योजना के अनुमोदन के लिए सभी कृषकों के सुझाव मांगे गए, जिसमें प्रगतिशील कृषक धाकड़ शिवली के संतोष कुमार बाजपेई ने जैविक उत्पादों की बाजार समस्या बताई।

इसके उपरांत आईसीएआर अटारी जोन 3 के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अतर सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। लेकिन जितने भी कार्य किए जा रहे हैं उनके लागत लाभ अनुपात के आंकड़े भी संकलित करने की जरूरत बताई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक प्रसार/समन्वयक डॉ एके सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र को अन्य शोध संस्थानों के साथ मिलकर विभिन्न तकनीकों को कर कृषकों तक पहुंचाने के लिए सम्मिलित रूप से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। अंत में केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ शशिकांत ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। कार्यक्रम के अंत में केंद्र पर स्थापित सभी इकाइयों का विभिन्न अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा भ्रमण किया गया।

बैठक में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ मिथिलेश वर्मा, डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, डॉक्टर राजेश राय, उप निदेशक कृषि कानपुर नगर चौधरी अरुण कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी सुमित पटेल, जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी सहित जनपद कानपुर देहात के कृषि विभाग के सभी अधिकारी एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहें।