रतलाम: रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्मित हाल का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ

Share

रतलाम, 4 मार्च (हि.स.)। मीडिया को एकजूट रखना कठिन कार्य है। रतलाम प्रेस जगत ने एकजुटता की जो मिसाल पेश की है यह अपने आप में अनूठी है। समग्र विकास की अवधारणा में पत्रकारिता महत्वपूर्ण है। आम आदमी को विकास में सहयोग मिले यह दायित्व मीडिया जगत का है। यह बात विधायक तथा क्रीडाभारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने रतलाम प्रेस क्लब के भवन के नवनिर्मित हाल के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए।

पत्रकार कल्याण कोष के लिए ढाई लाख की घोषणा की

श्री काश्यप ने कहा कि पत्रकारिता में मेरा लंबा अनुभव रहा। सभी विषयों को एक अखबार में समावेश करना बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है, यह मैंने नजदीक से देखा है। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मैं व्यापारी रहा, फिर उद्योगपति बना, समाजसेवा मेरे संस्कारों में रही, पत्रकारिता के आयाम में बहुत गहरे तरीके से जुड़ा रहा। इस भवन का लोकार्पण हुआ है, उसके लिए दशकों से हमारे वरिष्ठ पत्रकारों ने बहुत मेहनत की थी। आज जो पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना हुई है, उससे इस भवन में बैठने वालों को मदद मिलेगी। इस कोष के लिए ढाई लाख रुपए एकत्रित किए जा चुके हैं। मैं अपने परिवार की ओर से इसमें ढाई लाख रुपए देता हूं। आगे भी जहां, जिस तरह मेरी जरूरत हो, क्लब के पदाधिकारी मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

रतलाम में हमेशा हुई साहसिक पत्रकारिता

अध्यक्षता करतेे हुए पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता की निष्पक्षता केे लिए पत्रकारों को उचित सम्मान व सुरक्षा मिले यह आवश्यक है तभी वह निर्भीकता से काम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि रतलाम में हमेशा से जो पत्रकारिता रही वो प्रदेश और देश में साहस के कारण जानी जाती रही है। पत्रकारिता वो माध्यम है जो सच को सामने लाती है, जिसे शासन और प्रशासन दोनों ही मुंह नहीं मोड़ सकते। ये आप सभी की उर्जा, जीवट और सकारात्मकता का परिणाम है कि भोपाल, इंदौर के बाद रतलाम में प्रदेश का तीसरा सबसे उत्कृष्ट प्रेस क्लब मूर्तरूप ले चुका है। कोठारी ने पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना को महान उपलब्धि बताते हुए कहा कि पत्रकार हमेशा समाज में सबसे के लिए लड़ता है। मगर पत्रकार पर जब कोई विपत्ति आती है तो वो आर्थिक रूप से परेशान हो जाता है। इस कल्याण कोष से उन पत्रकारों को तात्कालिक मदद मिल सकेगी ।

रतलाम के पत्रकारों की सक्रियता अद्भुत है

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि इतने छोटे शहर रतलाम में जो पत्रकारों की सक्रियता है, वो अद्भुत है। रतलाम में जो पॉजीटिव माहौल है, चाहे सांप्रदायिक मुद्दा हो, कोरोना हो किसी भी तरह का मुद्दा हो, उसे उठाने के लिए पत्रकार कभी नहीं भूलते। यह केवल भवन नहीं, यह एकता की मिसाल है। यह पूरा श्रेय यहां के पत्रकारों को जाता है, कि रतलाम का माहौल इतना सकारात्मक है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए सभी पूर्व अध्यक्षों के कार्यो को याद करते हुए आभार जताया। उन्होंने बताया कि कैसे 1977 में इसकी संकल्पना की गई थी और कदम-कदम पर कैसे क्लब आगे बढा। क्लब के सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

वरिष्ठों का किया सम्मान

कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी, राजेश मूणत और सुरेंद्र जैन, पूर्व सचिव रमेश टांक, तुषार कोठारी, सुजीत उपाध्याय और अरुण त्रिपाठी का सम्मान किया गया। वरिष्ठ सदस्य गोविंद उपाध्याय, ऋ षि कुमार शर्मा, वीरेंद्र हीतिया का भी सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष राजेंद्र केलवा, अमित निगम, राकेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष भेरूलाल टांक, सह सचिव मुबारिक शेरानी, नरेंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य इंगिता गुप्ता, ओमत्रिवेदी, भुवनेश पंडित, अशोक शर्मा, रमेश सोनी, जितेंद्रसिंह सोलंकी, दिनेश दवे, सिकंदर पटेल, उत्तम शर्मा ने किया।