मेरठ में एमडीए पर कब्रिस्तान की जमीन बेचने का आरोप

Share

मेरठ, 04 मार्च (हि.स.)। कंकरखेड़ा में शव दफनाने को लेकर हुए उत्पात के बीच भाजपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेता आमने-सामने आ गए हैं। शुक्रवार को प्रसपा कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम समाज के लोगों से मिलकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने एमडीए पर कब्रिस्तान की जमीन बेचने का आरोप लगाया और जांच की मांग की। जबकि कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने अस्पताल में घायल भाजपा नेता नवाब सिंह लखवाया का हालचाल जाना।

कंकरखेड़ा में कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर गुरुवार रात्रि को बवाल हो गया था। नंगलाताशी निवासी खेरूनिशां की मौत हो गई थी। परिजन उसके शव को दफनाने के लिए डिफेंस एंन्क्लेव डबल स्टोरी के पास कब्रिस्तान वाली जमीन पर कब्र खोदी। उसके पास ही एमडीए की जमीन है, जिसमें से 1193 मीटर जमीन को लक्ष्य अस्पताल के संचालक डॉ. सागर तोमर ने खरीदा है।

कब्र खोदने की सूचना पर डॉ. सागर और उनके पिता सुधीर तोमर मौके पर पहुंचे और अपनी जमीन पर कब्र खोदने की बात कही। मामला बिगड़ने पर कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना मौके पर पहुंचे। डॉ. सागर के पक्ष में भाजपा नेता नवाब सिंह लखवाया, दुष्यंत तोमर, हिन्दू जागरण मंच के सचिन सिरोही पहुंच गए। इसके बाद मामला बिगड़ने पर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने भाजपा नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने किसी तरह से उन्हें बचाया और थाने ले आई। एसपी सिटी विनीत भटनागर मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, नवाब सिंह लखवाया और सचिन सिरोही के खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद थाने से जमानत दे दी। नवाब सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद रात्रि में भाजपा और हिन्दू संगठनों के नेताओं ने थाने में हंगामा किया।

मेरठ कैंट के भाजपा विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने शुक्रवार शाम को अस्पताल में जाकर भाजपा नेता नवाब सिंह लखवाया का हालचाल पूछा और सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान दुष्यंत रोहटा, प्रमोद गोयल, राकेश प्रधान, नरेंद्र चौधरी, डॉ. राहुल शर्मा, देव मलिक, सचिन सिरोही आदि मौजूद रहे।

उधर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेता जीतू नागपाल और शैंकी वर्मा ने अपने साथियों के साथ कब्रिस्तान कमेटी के पास जाकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने आरोप लगाया कि एमडीए ने कब्रिस्तान की जमीन बेच दी है। इस मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान जीशान अहमद, शाहबाज, समीर, शकील, सलीम, परवेज, सज्जू आदि मौजूद रहे। एमडीए की टीम ने शुक्रवार को कब्रिस्तान की जमीन पर पहुंचकर पैमाइश की।