बागेश्वर :- जिले में पिछले छह दिन से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। रविवार रात भर और सोमवार दिन में जिले में बारिश होती रही जबकि कपकोट उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी से गांव लकदक हैं।
बारिश और बर्फबारी के कारण रिखाड़ी-बाछम मोटर मार्ग किमी 29, 30, 31 तथा 32 में मलबा आने से बंद है। इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। तहसील प्रशासन ने लोनिवि को मार्ग खोलने के निर्देश दे दिए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार रविवार की रात कपकोट तहसील के कर्मी, विनायक में लगभग आधे फिट तथा झूनी, खलझूनी आदि स्थानों में लगभग एक इंच से दो इंच तक बर्फबारी हुई। इसके अलावा घाटी वाले क्षेत्र में बारिश होती रही। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हुआ है। मलबा आने से रिखाड़ी-बाछम मोटर मार्ग बंद है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिले में कहीं से भी आपदा की कोई सूचना अभी तक नहीं है। बंद मार्ग खोलने के लिए जेसीबी भेजी गई है। बागेश्वर ब्लॉक में 2.5, गरुड़ छह तथा कपकोट में 2.5 एमएम बारिश हुई है। अभी मौसम बर्फबारी का बना हुआ है।