गाजियाबाद :- दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का मामला जहां एक और कल दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेट्स हटाई गई वहीं दूसरी ओर आज सुबह जहां पर वह बैरिकेट्ड लगी हुई थी उन्हीं के पास हाईवे की डिवाइडर पर हिंदू सेना द्वारा कुछ पोस्टर चस्पा किए गए जिसमें में लिखा था कि बलात्कारी किसान हत्यारे किसान आंदोलन बन्द करो। हालांकि जैसे ही इन पोस्टर की भनक पुलिस को लगी पुलिस ने यह पोस्टर वहां से हटा दिए।
वीडियों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस कदर इन पोस्टर्स में लिखा है कि बलात्कारी किसान आंदोलन बंद करो आतंकवादी किसान आंदोलन बंद करो हत्यारा किसान आंदोलन बंद करो दंगाई किसान आंदोलन बंद करो हालांकि समय रहते पुलिस ने यह पोस्टर वहां से हटा दिए हैं वहीं दूसरी ओर इस पोस्टर में साफ तौर पर लिखा है हिंदू सेना साथ ही सुरजीत यादव नामक व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर भी इन पोस्टर पर लिखा हुआ था।