गाजियाबाद। एक ओर गाजियाबाद में जहां एलिवेटेड रोड दिल्ली मेरठ हाईवे जैसी शानदार सड़कें हैं। वहीं दूसरी ओर पॉश एरिया में सड़कों के गड्ढे लोगों की मुसीबत का कारण बन चुके हैं। ऐसे में नगर निगम से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी लोगों की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में भाजपा नेत्री मीना कौशिक ने बताया कि सीएनजी पंप के सामने सिल्वर स्पून से शुरू होकर सेक्टर 19 के पीछे वाली वैशाली सेक्टर 6 की मुख्य रोड पर जगह-जगह सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। निगम की तरफ से जो पाइप डाले गए थे सड़क जगह-जगह से ध्वस्त हो गई है उसमें एक एक डेढ़ डेढ़ फीट के गहरे गड्ढे हैं जिसकी वजह से आवागमन ना सिर्फ बाधित होता है बल्कि आए दिन एक्सीडेंट का खतरा बढ़ गया है।
श्रीमती कौशिक ने नगर आयुक्त एवं महापौर से आग्रह किया है कि रात्रि में यह गड्ढे दिखाई नहीं देते, आए दिन उनमें यात्री गिरते रहते हैं और ऐसे में पैदल यात्रियों की तो और भी मुसीबत वह उन गहरे गड्ढों से बचें या आती-जाती गाड़ियों से बचें। इस मुख्य सड़क के साथ ही वैशाली सेक्टर 6 के अंदर आवासीय कॉलोनी में लगभग 4 सड़कें बुरी तरह से जर्जर और क्षतिग्रस्त हैं उनकी मरम्मत भी कराने का कष्ट करें ताकि गड्ढे दार मुक्त सड़कों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना अधूरा रह सके और स्वच्छ और स्वस्थ भारत को भी नगर सुंदर बनाने में हम सामूहिक योगदान दे सकें।