गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित 47वी वाहिनी पीएसी में यशोदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, नेहरू नगर, गाजियाबाद द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
कमांडेंट योगेश सिंह ने फीते काटकर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। कैंप में 200 के करीब विभिन्न पुलिसकर्मियों व रंग रुठो ने अपना व अपने परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। यशोदा अस्पताल से आए चिकित्सकों ने शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए आए पुलिसकर्मियों से बीपी, शुगर, ईसीजी व अन्य कई प्रकार की जांच कराकर परामर्श लिया. शिविर में डॉ. अंजना टोले स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. अखिलेश जनरल फिजिशियन, डॉ अजेंद्र नेत्र विभाग, मार्केटिंग मैनेजर असलम खान के साथ नर्सिंग स्टाफ मनीषा दास और नरेंद्र, व पवन ने अपना सहयोग प्रदान किया।
इस मौके पर कमांडेंट योगेश सिंह ने कहा कि पुलिस बल का कार्य बेहद जटिल है क्योंकि फोर्स में कभी भी समय नहीं देखा जाता नॉन स्टॉप देश सेवा में संलग्न वर्दी धारियों का स्वास्थ्य बेहद महत्वपूर्ण है इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगातार आयोजित किए जाने चाहिए ताकि पुलिस कर्मियों की भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य सेवाएं दी पर्याप्त मात्रा में मिल सके।