गाजियाबाद : अतुल गर्ग और संजीव शर्मा ने किया अस्पताल का उद्घाटन

Share

साहिबाबाद। शालीमार गार्डन मे 75 बैड वाला वी केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के द्वारा विधिवत रूप से किया गया। अतुल गर्ग ने हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम को बधाई दी और कहा इस हॉस्पिटल से स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा साथ ही आपातकाल में लोगो की जान भी बचायी जा सकेगी। कोरोना के पीक समय मे डॉक्टरों ने अपने परिवारों की ना चिंता करते हुए दिन रात अस्पतालों में ही रहकर मरीजो की सेवा की। वास्तव में डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है।

अस्पताल की संचालक कमेटी में डॉक्टर प्रभात त्यागी, डॉक्टर हरीश शर्मा, डॉक्टर नवीन त्यागी, डॉक्टर हर्ष गुप्ता, डॉक्टर नीतू गुप्ता, डॉक्टर कल्पना त्यागी ने बताया कि अस्पताल में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा ओपीडी, पैथोलॉजी लैब व अन्य टेस्टिंग नवीनतम मशीनों द्वारा की जायेगी। जल्दी ही अस्पताल में ब्लड बैंक की भी व्यवस्था की जाने वाली ही। अस्पताल में बच्चों के लिए नर्सरी की व्यवस्था उपलब्ध है व भविष्य में कोरोनो की लहर को देखते हुए बच्चों के लिए वार्ड व डॉक्टरों की भी व्यवस्था के प्रावधान है।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा, पृथ्वी कसाना, महामंत्री पप्पु पहलवान और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।