देहरादून: मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु ने माउंटेनियर्स और ट्रैकर्स के सेटेलाइट और अन्य माध्यमों से उनकी लोकेशन की जानकारी के लिए रिस्टबैंड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स के निर्माण पर शीघ्र से शीघ्र कार्य किया जाए।
सचिवालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्वतारोहियों और ट्रैकर्स की सुरक्षा के लिए अन्य आवश्यक इंतजाम भी सुनिश्चित किए जाएं ताकि सर्च ऑपरेशन्स में इससे काफी सहायता मिलेगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा सीजनल होती है,परन्तु ऑफ सीजन टूरिज्म की व्यापक सम्भावनाएं हैं। इन्हें तलाशते हुए योजनाएं तैयार की जाएं। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले कनेक्टिविटी पर कार्य करने को कहा।
मुख्य सचिव ने पर्यटन स्थलों में हेलीपैड्स विकसित करने के लिए प्राथमिकता तय करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पर्यटन विकास की बहुत अधिक सम्भावनाएं हैं, परन्तु कनेक्टिविटी के कारण पिछड़ रहे हैं, उन क्षेत्रों में प्राथमिकता पर फोकस किया जाए।