पंगूट-कुंजखड़क सड़क के सुधारीकरण के लिए स्वीकृत हुए 2.16 करोड़ रुपये

Share

नैनीताल :- नैनीताल विधानसभा के विकासखंड कोटाबाग के अंतर्गत पंगूट से आगे पंगोट-घुघुखान-सौड़ एवं पंगूट-कुंजखड़क मोटर मार्गों के 14 किलोमीटर में डामरीकरण एवं सुधारीकरण हेतु शासन से 2 करोड़ 16 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

विधायक संजीव आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि घुघुखान-सौड़ मोटर मार्ग के किलोमीटर संख्या 1 से 5 के लिए 85.28 लाख, किलोमीटर संख्या 6 से 10 के लिए 75.47 लाख तथा पंगोट-कुंजखड़क हल्का मार्ग के किलोमीटर संख्या एक से चार के प्रीमिक्स कार्पेट तथा सुधारीकरण के कार्यों हेतु 55.41 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।