SDRF की मदद से बचे ग्रामीण

Share

देहरादून :- शुक्रवार को एसडीआरएफ देहरादून को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र कालसी में ग्राम जूडो से 8 किमी पहले खड्डा कॉलोनी में घरों में पानी घुस गया है। सूचना पर टीम चकराता ग्राम कालसी जूडो के लिए तुरन्त रवाना हुई किन्तु मार्ग अवरुद्ध होने के कारण काफी देरी हुई।

यहां एसडीआरएफ की टीम को देखकर हत्यारी गांव के प्रधान एवम पटवारी द्वारा गांव में गांववासियों के घरों में मलबा व बरसाती पानी घुसने पर मदद मांगी गई। टीम ने पाया कि गांव में करीब 3-4 परिवार रहते हैं जहां बगल में नाला बह रहा है जिससे परिवार को खतरा हो सकता है। गांव में जाने वाला मार्ग टूट गया था। टीम मार्ग बना कर बमुश्किल ग्रामीणों तक पहुंची। दो मकान मलबे में दब गए थे व अन्य घरों में बरसाती पानी घुस गया था। कोई जनहानि नही हुई थी। एसडीआरएफ द्वारा गांव में पहुंचकर मानवता का परिचय देते हुए घरों में घुसे पानी को निकालते हुए दो घरो को एतिहातन खाली करवा घरवालों को मय समान सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।