गाजियाबाद :- भारतीय जनता पार्टी के नेहरू नगर स्थित महानगर कार्यालय पर भाजपा नेता आदर्श गुप्ता का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित कई पदाधिकारी एवं युवा नेता मौजूद रहे। जिन्होंने आदर्श गुप्ता को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि आदर्श गुप्ता एक युवा नेता हैं जो कि पार्टी के प्रति बेहद समर्पित और सक्रिय रहते हैं। ऐसे युवाओं से ही संगठन और मजबूत होता है। उन्होंने आदर्श गुप्ता को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि पूरी भाजपा एक परिवार की तरह है। परिवार में हम लोग सब खुशियां मिलकर बांटते हैं ताकि परिवार में और स्नेह एवं सहयोग की भावना और अधिक मजबूत हो। इसी क्रम में आज आदर्श गुप्ता का जन्मदिन पार्टी कार्यालय पर सेलिब्रेट किया गया है। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनिटाइजर आदि का प्रयोग भी गंभीरता के साथ किया गया। वही इस मौके पर युवा नेता आदर्श गुप्ता ने कहा कि महानगर अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों और साथियों का प्यार एवं आशीर्वाद देने मिला है जिसके लिए वे आभारी हैं तो हमेशा भाजपा के सिपाही रहे हैं और अपनी टीम के साथ लगातार महानगर अध्यक्ष के निर्देशन में कार्य करते रहेंगे।
गौरतलब है कि इस मौके पर भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान,भाजपा युवा नेता संदीप पाल,आतिश शर्मा, दीपक राघव,नितेश शर्मा, सत्येंद्र चौधरी, मोहित सिंह, आलोक कुमार, रोहित चौहान, बृजेश सोलंकी, गोपाल सिसोदिया,आशीष जेटली, निशांत, तुषार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।