धर्मांतरण कराने वाले झांगुर बाबा जैसे कालनेमि देश के लिए कलंक-जगदगुरू रामस्वरूपाचार्य

Share

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने और उसके अस्तित्व पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सभी निर्णय बहुत ही प्रशंसनीय है। योगी ने उत्तर प्रदेश का नजारा ही बदल दिया है। यूपी के समस्त आतंकवादियों,अपराधियों और भूमाफियाओं को सबक सिखाने का काम किया है। योगी सरकार ने सभी ढोंगी बाबाओं और पाखंडियों को लाइन से लगाने का काम किया है। मुस्लिम देशों से पैसा लाकर हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करा मुसलमान बनाने का घिनौना खेल खेलने वाले झांगुर जैसे कालनेमियों को सीएम योगी ने हनुमान बनकर सबक सिखाने का काम किया है। योगी आदित्यनाथ दीर्घायु होकर ऐसे ही सनातन धर्म को आगे बढ़ाते रहें यही प्रभु श्री कामतानाथ सरकार से प्रार्थना करते हैं।