– भुस की टाल पर भुस उतारते समय हुआ हादसा
गाजियाबाद :- थाना विजयनगर क्षेत्र में करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसा भुस की टाल पर भुस उतारते समय हुआ। हादसे के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वही मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर शवों अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अग्रिम कार्रवाई जारी है।
गौशाला चौकी के निकट प्रताप विहार की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर शहनाज निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना विजयनगर की भुस की टाल है।टाल के निकट ही चांदमारी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला 25 वर्षीय असलम मजदूरी करता था। टाल पर हर सप्ताह दूरदराज से भुस से भरा ट्रक आता है। शनिवार की सुबह भी टाल पर भुस से भरा ट्रक आया था। ट्रक मुरादाबाद से आया था जिसका चालक निजाम है। निजाम का 35 वर्षीय भाई इकतकार भी उसके साथ आया था। बताया गया है कि टाल पर इकतकार ट्रक पर चढ़कर भुस उतार रहा था। इसी दौरान वह ऊपर से जा रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। ट्रक के निकट खड़े असलम ने उसे बचाने के लिए जैसे ही ट्रक को पकड़ा तो वह भी विद्युत करंट की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
विद्युत अधिकारियों की लापरवाही से हुआ हादसा
जिस जगह हादसा हुआ है उसके ठीक सामने सड़क की दूसरी तरफ चांदमारी में अनगिनत झुग्गी झोपड़ियां हैं। झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने अवैध रूप से कटिया डालकर बिजली ले रखी है। जिस विद्युत तार से हादसा हुआ, वह भी बिजली चोरी के लिए खंभे से झुग्गियों की तरफ खींचा गया है। कई बार विद्युत अधिकारियों से झुग्गियों में चोरी से जलाई जा रही बिजली की शिकायत की गई है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके चलते हादसा हुआ है।
इकतकार की जान बचाने के चक्कर में गई असलम की जान
लोगों ने बताया कि असलम ट्रक के निकट खड़ा था। जैसे ही इकतकार विद्युत लाइन की चपेट में आया तो उसे बचाने के लिए असलम ने ट्रक पर चढ़ने का प्रयास किया। इकतकार को करंट लगने की वजह से ट्रक में भी करंट था। जिसकी चपेट में आने से असलम की भी मौत हो गई।