जन-जन तक पहुंचाएंगे अखिलेश सरकार के विकास कार्य- आशु अब्बासी

Share

गाजियाबाद :- समाजवादी पार्टी गत सपा सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत सपा के विभिन्न पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी के कार्यों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं इसके अलावा समाजवादी पार्टी द्वारा मौजूदा भाजपा सरकार प्रदीप तीखे प्रहार किए जा रहे हैं।

इस कड़ी में सपा के जिला सचिव आशु अब्बासी ने कैला भट्टा क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर सपा की पाठ्य सामग्री वितरित की जहां उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जंगलराज है मौजूदा योगी सरकार पूरी तरह से बेबस दिखाई दे रही है। जनता को आज सपा सरकार याद आ रही है जब लोग रहते थे अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई करती थी ताकि व्यापारी पत्रकार किसान युवा सहित सभी लोग अक्षित रह सके जबकि आज हालात इसके बिल्कुल विपरीत हैं अपराधी नमन जगह पर दिनदहाड़े अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जबकि प्रशासन और पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में हैं। श्री अब्बासी ने जनता से कहा आने वाले 2022 के चुनाव में आप समाजवादी पार्टी को वोट करें और फिर से उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनता देखें। इस मौके पर इकबाल अब्बासी, चांद कुरैशी, आजम,रफीक, दिलशाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।