गाजियाबाद/ट्रांस हिंडन :- शालीमार गार्डन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिव चौक पर पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों चेकिंग नाम पर परेशान करना और बेवजह चालान काटने का आरोप लगया।
भाजपा नेता जितेंद्र सोलंकी ने बातया की शालीमार गार्डन में लगातार हो रही मोबाइल लूट और चेन स्नेचिंग की वारदात रुकने का नाम नही ले रही है। अपराधी बेधड़क वारदातों को अंजाम दे रहे तो वही दूसरी और पुलिस चैकिंग के नाम पर स्थानीय लोगों को परेशान कर रही। छोटी छोटी गलतियों पर चालान भी किये जा रहे। जिनके चलते लोगो मे पुलिस की कार्यशैली को लेकर काफी आक्रोश है।
इस दौरान प्रदर्शन में शामिल नीरू शर्मा ने बताया कि मनमानी का आलम यह है कि बीते दो सप्ताह में दो बार उनके बेटे का चालान काट दिया है। लोगों का कहना है की छोटे मोटे घरेलू समान लेन के लिए अक्सर लोगों का शिवा चौक पर से गुजरना पड़ता है। ऐसे में छोटी छोटी बातों को लेकर लोगों को पुलिसकर्मियों द्वारा परेशान किया जाता है। लोगों का आरोप है शालीमार गार्डन में लगातार आपराधिक वारदात हो रही है। जिन्हें रोकने में पुलिस पूरी तरह नाकामयाब है। लेकिन स्थानीय लोगों को परेशान करने का कोई मौका नही छोड़ती है।
वही मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बताया कि आज एक नाबालिक लड़का का बिना नम्बर प्लेट और बिना हेलमेट के स्कूटी चला रहा था। जिसका चलन किया गया है। उन्होंने बताया पुलिस सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रही है। लेकिन भाजपा के लोग बेवहज हंगामा कर रहे है। प्रदर्शन के दौरान अशोक भाटी अंकित गिरी गणेश गौतम सुनील सिंह अभिषेक सोलंकी सोनू भाटी अनूप खन्ना सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।