मचांदूर नाका के पास कार व पेट्रोलियम वाहन में हुई भिड़त, कार सवार नौ लाेग घायल

Share

मचांदूर नाका के पास कार व पेट्रोलियम वाहन में हुई भिड़त, कार सवार नौ लाेग घायल

कांकेर, 26 मई (हि.स.)। जिले में नेशनल हाईवे-30 पर मचांदूर नाका के पास कार और पेट्रोलियम वाहन के बीच आज साेमवार शाम टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए । यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार रायपुर लौट रहा था । दुर्घटना में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है । दुर्घटनाग्रस्त परिवार रायपुर के महावीर नगर का रहने वाला है। वे दंतेवाड़ा घूमकर वापस लौट रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा से रायपुर लौट रहा एक परिवार जब कांकेर जिले के अंतिम छोर और बालोद जिले की सीमा पर मचांदूर नाका के पास पहुंचा, तभी उनकी कार की टक्कर एक एचपी पेट्रोलियम के टैंकर से हो गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तुरंत चारामा अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । एक 10 वर्षीय बच्ची के पैर में गंभीर चोट लगी है, बाद में तीन और घायलों काे भी रेफर किया गया।

—————