यात्रा मार्ग और कार्यक्रम विवरण
यह पदयात्रा 5 नवम्बर 2025 को ग्राम कारीरात से सुबह 10 बजे प्रारंभ होकर शाम 3 बजे ग्राम सीलादेही स्थित माँ वैष्णो देवी धाम में सम्पन्न होगी। मार्ग में पड़ने वाले ग्राम भंडारपुर, चावड़ी एवं पलारी में यात्रा का पड़ाव रहेगा, जहाँ एकता शपथ, स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम तथा चौपाल संवाद आयोजित किए जाएंगे।
कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष भंडारा
यात्रा के समापन के पश्चात सभी जनप्रतिनिधि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वैष्णो देवी धाम में होने वाले भंडारे एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
आयोजन की तैयारी एवं जिम्मेदारियाँ
भाजपा जिला अध्यक्ष मीना बिसेन ने प्रदेश के निर्देशानुसार कार्यक्रम के जिला प्रभारी के रूप में पीयूष दुबे, सह प्रभारी संदीप उईके एवं स्वर्णिम साहू को जिम्मेदारी सौंपी है। इस यात्रा के प्रमुख मुनिया टांक, सह प्रमुख बि.एल. पटेल तथा लखनवाड़ा मंडल अध्यक्ष नितेश सनोडिया के नेतृत्व में पूरी टीम तैयारियों में जुटी है।