राहुल गांधी के मानहानि केस में दो जून को होगी सुनवाई
सुल्तानपुर, 17 मई (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी के मानहानि केस में शनिवार को अधिवक्ताओं की विधिक कार्यशाला के चलते सुनवाई टल गई। अब इस मामले की सुनवाई अगले माह दो जून को होगी।
अधिवक्ता काशी शुक्ला के मुताबिक, कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का परिवाद कोर्ट में दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया था कि 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल ने अभद्र टिप्पणी की थी। इससे वह आहत हुए थे। इस मामले में कोर्ट में पांच साल लंबी प्रक्रिया चली। राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए तो दिसंबर 2023 में तत्कालीन जज ने वारंट जारी कर उन्हें तलब किया था। फरवरी 2024 को राहुल गांधी ने कोर्ट में सरेंडर किया। विशेष मजिस्ट्रेट ने उन्हें 25-25 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी थी। 26 जुलाई 2024 को राहुल कोर्ट में पहुंचे और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था। उन्होंने स्वयं को निर्दोष बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया था। इसके बाद भी कई तारीखे पड़ी, लेकिन अभी तक मामले में कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है।—————-