बाबा साहब ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया : विष्णुदत्त शर्मा

Share

बाबा साहब ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया : विष्णुदत्त शर्मा

– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने द आम्बेडकर यूथ कॉन्क्लेव को किया संबोधित

भोपाल, 27 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की राजनीति ने परिवारवाद को समाप्त करने के लिए देशभर के एक लाख ऐसे प्रोफेशनल्स युवाओं को सक्रिय राजनीति में आने का आह्वान किया था, जिसके परिवार से अभी तक कोई भी राजनीति में न हो। मध्य प्रदेश भाजपा ने इसके लिए ‘आई एम बीजीपी फ्यूचर फोर्स’ नाम से अभियान शुरू किया और मध्य प्रदेश में बड़ी संख्‍या में इंटेलेक्चुअर्ल्स, प्रोफेशनल्स पार्टी से जुड़े जिनका कोई राजनीतिक पृष्टिभूमि नहीं है। आज आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के प्रोफेशनल्स और इंटेलेक्चुअल्स जो समाज की आवाज हैं, उनकी उपस्थिति में “द आम्बेडकर यूथ कॉन्क्लेव” का आयोजन किया गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने रविवार को भोपाल स्थित राज्य संग्रहालय में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान अभियान के तहत “आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स” द्वारा आयोजित “द अंबेडकर यूथ कॉन्क्लेव” को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि मैं आप सभी इंटेलेक्चुअल्स और प्रोफेशनल्स से आह्वान करता हूं कि आप सभी समाज के हर व्यक्ति तक बाबा साहब के सभी पक्षों को पहुंचाने का कार्य करें। आजादी के बाद कांग्रेस ने बाबा साहब के सभी पक्षों को जनता के सामने नहीं आने दिया। बाबा साहब का एक पक्ष सामने रखा गया कि उन्होंने संविधान बनाया, सामाजिक समरसता के लिए कार्य किया। कांग्रेस ने ऐसा प्रचारित किया कि बाबा साहब ने एक वर्ग के उत्थान के लिए ही कार्य किया है। जबकि ऐसा नहीं है। बाबा साहब ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है।

विशाल व्यक्तित्व वाले राष्ट्रपुरुष थे बाबा साहब : गुरू प्रकाश पासवान

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरू प्रकाश पासवान ने कॉन्क्लेव को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के रूप में महू में दिव्य आत्मा का अवतरण हुआ था, जिन्होंने भारत को संविधान देकर देश को सजाने व संवारने का कार्य किया है। वह इतने बड़े महापुरूष थे कि वे आज तक प्रासंगिक हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा समाज सुधार के लिए किए गए कार्य युगों तक प्रासंगिक रहेंगे। बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान की आत्मा उसकी प्रस्तावना है। कांग्रेस पार्टी ने संविधान की प्रस्तावना में संशोधऩ कर संविधान की आत्मा को ठेस पहुंचाई है। कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को तिरस्कृत करने के साथ उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी तिरस्कृत किया है। भाजपा का हर कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क कर बाबा साहब को लेकर समाज में फैलाई गई भ्रांतियों को तथ्यों के साथ खारिज कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को बताएं।

मोदीजी बाबा साहब के सिद्धांतो पर चलकर उनके सपने को पूरा कर रहे : महेन्द्र सिंह सोलंकी

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने कॉन्क्लेव को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन जीते जी बल्कि उनकी मृत्यु के उपरांत भी कांग्रेस ने उनका अपमान किया। बाबा साहब ने हर वर्ग के कल्याण और सामाजिक समरसता के लिए कार्य किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बाबा साहब के बताए गए सिद्धांतो पर चलकर उनके सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रही है।