छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 4 बजे तक 68 फीसदी मतदान,कई जगहों पर हुई झड़प 

Share

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 4 बजे तक 68 फीसदी मतदान,कई जगहों पर हुई झड़प 

रायपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)।छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्‍न हुआ। प्रदेश में दोपहर 4 बजे तक 68 फीसदी मतदान हुआ है। अंतिम आंकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं।

राजधानी रायपुर और बिलासपुर में मतदान होने के आखिरी घंटे में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई है । बिलासपुर के लाला लाजपत राय स्कूल स्थित मतदान केंद्र में भी हाथापाई हुई है । कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पर ईवीएम लूटने का आरोप लगाया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मतदान के अंतिम समय में कांग्रेस समर्थकों ने पोलिंग बूथ के अंदर घुसकर वोट डलवाने के लिए ईवीएम छीनने की कोशिश की है। इमलीपारा के रघुराज सिंह स्टेडियम में भी दो पक्षों में लड़ाई हुई है । वहीं, तारबाहर क्षेत्र के घोड़ा दाना स्कूल में भी तनाव की स्थिति बनी रही। वार्ड क्रमांक 32 के मतदान केंद्र पर निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने मारपीट की है।

रायपुर के भगवती चरण शुक्ल वार्ड में भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी और कांग्रेस प्रत्याशी एजाज ढेबर समर्थकों के बीच मतदान के अंतिम समय हंगामा हुआ है। अमर गिदवानी का आरोप है कि मतदान खत्म होने के बाद एजाज ढेबर 40-50 कार्यकर्ताओं को लेकर अंदर घुस गए। इस मामले की शिकायत की गई है ।एजाज ढेबर का कहना है कि मैं पोलिंग बूथ पर पहुंचा था गिदवानी के 7 से 8 समर्थक पहले से ही अंदर मौजूद थे। मैंने इस बात का विरोध किया है । इसी बात को लेकर दोनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत में वार्ड नंबर 03 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक महिला को फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया और उसे कोतरा रोड थाने ले जाया गया है।

कोरबा के रवि शंकर शुक्ल नगर वार्ड में मतदान के दौरान विवाद हो गया। पोलिंग बूथ के अंदर जाने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।