डॉ. कर्नाटक ने संभाला जेएनवीयू के कुलपति का कार्यभार
जोधपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएन श्रीवास्तव के निलंबित होने के बाद उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने आज यहां कुलपति कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारी, छात्र नेताओं व अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
बता दे कि प्रो. केएन श्रीवास्तव को एक दिन पहले ही राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने एक आदेश जारी कर उन्हें पद से तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया था। उनके खिलाफ विवादित शिक्षक भर्ती 2012-13 व 2017 के शिक्षकों को पदोन्नति देने व पुरानी सेवाएं जोडऩे सहित कई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं की जांच हाईपावर कमेटी कर रही थी। कमेटी की जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कुलपति प्रो. श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को जेएनवीयू के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। डॉ. कर्नाटक ने आज सुबह जेएनवीयू में कुलपति का पदभार संभाला।