बीजापुर मुठभेड़ के बाद  वीडियो आया सामने  

Share

बीजापुर मुठभेड़ के बाद  वीडियो आया सामने  

बीजापुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में बीते 9 फरवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर किए गए थे, जबकि दो जवान बलिदान हो गए और दो अन्य घायल हो गए थे। अब इस मुठभेड़ के बाद एक वीडियो आज सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह पर जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर किया वहां पर अपने घायल साथियों के रेस्क्यू के लिए कैसे जंगल के बीच हेलीकॉप्टर उतार दिया। जवान , घायलों को हेलीकाप्टर तक लाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में मुठभेड़ स्थल से लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक अन्य वीडियो में पेड़ों पर गोलियों के निशान साफ दिख रहे हैं। एक और वीडियो में जंगल में बर्तन, टमाटर और अन्य सामान बिखरे पड़े नजर आ रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नक्सली वहां खाना बनाकर ठहरे हुए थे। इसके अलावा, मौके पर बीजीएल (बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर) के खोखे भी पड़े मिले हैं, जो इस मुठभेड़ में भारी हथियारों के इस्तेमाल की पुष्टि करते हैं। इंद्रावती नेशनल पार्क का यह क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। इस बड़ी कार्रवाई को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले भी इस इलाके में कई बार नक्सली हमले हो चुके हैं, लेकिन इस बार सुरक्षाबलों ने निर्णायक जवाब दिया है।