स्टॉक मार्केट में 2 कंपनियों की जोरदार शुरुआत, यश हाईवोल्टेज ने निवेशकों को कराया दोगुना का मुनाफा
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज दो कंपनियों ने शेयरों की लिस्टिंग के जरिए अपने कारोबार की शुरुआत की। इस सप्ताह लगातार दबाव के बीच कारोबार कर रहे घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली इन दोनों कंपनियां की शुरुआत शानदार रही, जिसके कारण आईपीओ निवेशकों को भी बढ़िया मुनाफा हुआ।
हेल्थ केयर इंटरप्राइजेज को सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के शेयरों की आज बीएसई और एनएसई पर जोरदार शुरुआत हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 1,329 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 39.65 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 1,856 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 43 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 1,900 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। पूरे दिन कंपनी के शेयर 1,852.10 रुपये से लेकर 2,031 रुपये के दायरे में कारोबार करते रहे। दिनभर के कारोबार के बाद इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के शेयर 1,960.85 के स्तर पर बंद हुए। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही 47.54 प्रतिशत का मुनाफा हो गया।
इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ 12 से 16 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 52.68 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन में 80.64 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन 23.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 14.55 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। आईपीओ में 2,497.92 करोड़ रुपये के 1.88 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बिक्री की गई है।
आज ही ट्रांसफॉर्मर बुशिंग्स का उत्पादन करने वाली कंपनी यश हाईवोल्टेज लिमिटेड के शेयरों ने भी बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर जोरदार एंट्री की। आईपीओ के तहत कंपनी ने 146 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयर 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 277.40 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से और तेजी आई। थोड़ी ही देर में कंपनी के शेयर उछल कर 291.25 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गए। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों के पैसे पहले दिन ही लगभग डबल हो गए।
यश हाईवोल्टेज लिमिटेड का 110.01 करोड़ रुपये का आईपीओ 12 से 16 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिससे ये ओवरऑल 181.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन में 123.70 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन 330.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 151.52 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इस आईपीओ के तहत 93.51 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 11.30 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचे गए हैं।
—————