जमीन धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी 

Share

जमीन धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी 

हरिद्वार, 16 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के रूड़की कोतवाली पुलिस ने साेमवार काे जमीन की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलौर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौली निवासी मुमताज पुत्र स्व. फतेह मोहम्मद ने कोतवाली रुड़की में तहरीर देकर जोगिंदर निवासी ढंडेरा आदि सात आरोपितों के विरुद्ध जमीन धोखाधड़ी के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने एक आरोपित जोगविंद्र निवासी ढंडेरा कोठारी रुड़की को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।