करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत
खूंटी, 14 दिसंबर (हि.स.)। तोरपा थाना क्षेत्र के सुंदारी गांव में बिजली का करंट लगने से शनिवार को मथुरा मुंडा (25 ) की मौत हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार मथुरा बिजली मिस्त्री का काम करता था। घटना के वक्त वह बिजली का काम करने ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने के लिए विद्युत के खंभे पर चढ़ा था।
इसी दौरान 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया। बिजली तार के संपर्क में आने से उसका पूरा शरीर जल गया। घटना की सूचना पाकर तोरपा थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनो को सौंप दिया।
—————