कांग्रेस 24 को खूंटी में निकालेगी अंबेडकर सम्मान मार्च : कालीचरण मुंडा
खूंटी, 23 दिसंबर (हि.स.)। संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति केंद्रीय गृह मंत्री के टिप्पणी के विरोध में खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी 24 फरवरी को में अंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी। सम्मान मार्च पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी। मार्च के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा जाएगा और अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग राष्ट्रपति से की जाएगी। यह जानकारी खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में दी।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने बाबा साहब अंबेडकर के प्रति इस अपमानजनक वक्तव्य की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से अमित शाह के इस्तीफा की मांग की गई, लेकिन मोदी सरकार डॉ अंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है, उल्टे संसद की कार्रवाई ठप कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डॉ अंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफा की मांग पर कायम है। जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री नईमुद्दीन खान, दिलीप साहू, पांडेया मुंडा, सुनीता गोप आदि भी मौजूद थे।
—————