कुम्हार समाज ने निर्दलीय प्रत्याशी बिट्टू सिंह को समर्थन देने से किया इनकार
पलामू, 5 नवंबर (हि.स.)। जिले के पांकी प्रखंड के परसिया गांव में मंगलवार को विधानसभा स्तरीय दक्ष कुम्हार (प्रजापति) समाज की एक बैठक की गयी। अध्यक्षता सगालीम पंचायत के मुखिया सुनील कुमार प्रजापति और संचालन श्याम नारायण प्रजापति ने किया। इस बैठक में पांकी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ों लोग शामिल हुए।
बैठक में कुम्हार (प्रजापति) समाज लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को समर्थन देने की बात को सिरे से खारिज करते हुए जोरदार तरीके से विरोध किया एवं समर्थन देने से इनकार किया। सगालीम के मुखिया सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि कुम्हार समाज के ही कुछ तथाकथित लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए पूरे पांकी विधानसभा क्षेत्र के कुम्हार समाज को गिरवी रखने का काम किया है, जो सरासर ग़लत है। किसी भी कीमत पर पांकी विधानसभा क्षेत्र के कुम्हार समाज के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। विनोद प्रजापति ने कहा कि जो लोग आज अपने को नेता साबित करने के लिए कुम्हार समाज को बेचने का काम कर रहे हैं, वैसे लोग कभी भी समाज का भला नहीं कर सकते हैं।
बैठक को श्याम नारायण प्रजापति ने कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार बनी थी तो रघुवर दास ने कुम्हार समाज के उत्थान के लिए माटी कला बोर्ड का गठन किया था, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार आते ही माटी कला बोर्ड का विखंडन कर दिया गया। निर्दलीय प्रत्याशी बिट्टू सिंह और उनके पिता भी क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं, लेकिन आज तक उनके द्वारा प्रजापति समाज के उत्थान को लेकर किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गयी।
बता दें कि गत रविवार को पांकी के डंडार में प्रजापति समाज के कुछ लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को समर्थन देने की बात कहते हुए बैठक की थी।
—————