मो. फैजल ने की धुआंधार बल्लेबाजी, मल्टी फेकेल्टी ने जीता मैच
लखनऊ, 27 नवम्बर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डीविजन में मल्टी फेकेल्टी प्रोफेशनल एरेना ने लखनऊ यूनिक्यू क्रिकेट एकेडमी को 187 रन से हरा दिया। इस मैच में मल्टी फेकेल्टी के आल राउंडर मो. फैजल ने 91 बाल पर 123 रन बनाये। वहीं उन्होंने तीन विकेट भी झटके।
मल्टी फेकेल्टी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट गवांकर 310 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 58 बाल पर 62 रन बनाये। वहीं मो. फैजल ने 15 चौका और चार छक्का की मदद से 91 बाल पर 123 रन बनाये। गुरवीर सिंह ने 43 रन का योगदान दिया। वहीं गोविंद यादव ने 33 बाल पर 59 रन बनाये। वहीं लखनऊ एकेडमी की टीम 123 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और मल्टी ने 187 रन से लखनऊ एकेडमी को हरा दिया। सुनील भारद्वाज ने अपनी टीम में सबसे अधिक 38 रन बनाये। वहीं सलामी बल्लेबाज अरूण 11 रन ही बना सके।