नई दिल्ली, 2 अगस्त (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार दोपहर तीन मंजिला मकान भरभराकर जमींदोज हो गया। अचानक तेज धमाका हुआ तो पड़ोसियों को लगा कि मानो भूकंप आ गया है। पड़ोसी मौके पर भागे। बाद में मलबे से एक महिला को जख्मी हालत में निकालकर उसे नजदीकी अस्पताल भेजा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल विभाग, आबदा प्रबंधन और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत कार्य जारी है। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12.51 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि जहांगीरपुरी डी-33 मकान गिर गया है। फौरन दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल के अनुसार अभी तक मलबे से एक महिला को बाहर निकाला गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार