उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में हुए भूस्खलन के अध्ययन और कारणों की जांच शुरू

Share

उत्तरकाशी, 14 नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाइवे पर बीते रविवार को सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल में हुए भूस्खलन का 6 सदस्य विशेष कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। इस सुरंग में 40 मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

मंगलवार को शासन की गठित टीम ने सिलक्यारा सुरंग में हुए भूस्खलन के अध्ययन एवं कारणों की जांच शुरू की। निदेशक उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की अध्यक्षता में गठित इस समिति में शामिल विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच समिति में शामिल विशेषज्ञों का यह दल बीते दिन ही घटनास्थल पर पहुंच गया था। यह दल सुरंग एवं ऊपरी पहाड़ी का सर्वेक्षण कर रहा है।

विशेषज्ञों के इस दल में निदेशक यूएमएमसी देहरादून डॉ.शांतनु सररकर,डॉ. खइंग शिंग ल्युरई वैज्ञानिक एफ.वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालय जियोलॉजी, सुनील कुमार यादव वैज्ञानिक जीएसआई, कौशिल पंडित वरिष्ठ वैज्ञानिक सीबीआरआई रुड़क, जी.डी प्रसाद उपनिदेशक भूतत्व एवं खनिजकर्म विभाग, तनड्रिला सरकार भूवैज्ञानिक यूएसडीएमए देहरादून डॉ.शांतनु सरकार शामिल हैं।