सरकारी प्राथमिक स्कूल में शराब पीकर कुर्सी में सो गया टीचर

Share

04HREG360 सरकारी प्राथमिक स्कूल में शराब पीकर कुर्सी में सो गया टीचर

– बीएसए ने टल्ली टीचर को किया सस्पेंड, मामले की जांच के आदेश

हमीरपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। जिले में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई रामभरोसे है। ताजा मामला एक विद्यालय का सामने आया है जहां बच्चों को पढ़ाने गया एक टीचर अपने कक्ष में ही शराब पीकर कुर्सी पर सो गया। टीचर के शराब पीकर स्कूल में सोने की खबर फैलते ही गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और टल्ली टीचर का वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाते समय लोग टीचर को जगाने की कोशिश भी करते रहे। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद आज शनिवार को बीएसए ने टल्ली टीचर को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच के आदेश भी दिए गए है।

मुस्करा क्षेत्र के गलिहामऊ गांव के प्राथमिक विद्यालय में टल्ली टीचर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। यहां विद्यालय में तैनात टीचर धीरेन्द्र कुमार को स्कूल में ही नशे की हालत देख बच्चे भी सहम गए। क्लास रूम में ही ये टीचर नशे के कारण कुर्सी पर ही लुढ़ककर सो गया। टीचर की इस शर्मनाक हरकत की खबर गांव वालों को हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मास्टर साहब को जगाने की कोशिश की गई लेकिन टीचर कुर्सी पर ही सोता रहा। गांव के कुछ लोगों ने टल्ली टीचर का वीडियो बना डाला और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह टीचर कई बार शराब के नशे में स्कूल आकर ऐसी ही शर्मनाक हरकत कर चुका है। उसे कई बार समझाया गया लेकिन ये अपनी हरकत से बाज नहीं आया।

बीएसए ने नशेबाज टीचर पर की बड़ी कार्रवाई

बीएसए आलोक सिंह ने शनिवार को बताया कि मुस्करा ब्लाक के गलिहामऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में शराब पीकर सहायक अध्यापक धीरेन्द्र कुमार के शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया कि इस वीडियो को लेकर सहायक अध्यापक को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही खंड शिक्षाधिकारी मुस्करा से रिपोर्ट मांगी गई है। खंड शिक्षाधिकारी की जांच रिपोर्ट में मामला सही पाया गया है। बताया कि सहायक अध्यापक पर कार्रवाई करने के साथ ही खंड शिक्षाधिकारी सरीला को इस प्रकरण की जांच दी गई है।