शेफाली बनी यूपी टीम की सहायक प्रशिक्षक

Share

प्रयागराज, 16 नवम्बर (हि.स.)। शिवामोग्गा (कर्नाटक) में 17 से 25 नवम्बर तक होने वाली अंडर-15 वूमेन वनडे ट्रॉफी क्रिकेट के लिए शहर की शेफाली साहू को उत्तर प्रदेश की टीम का सहायक प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।

यूपी टीम पंजाब के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। भावापुर निवासी स्वर्गीय संतोष साहू एवं मधु साहू की पुत्री शेफाली यूपीसीए की लेवल वन प्रशिक्षक हैं। इन्हे पहली बार यूपी टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शेफाली को डॉ जूली ओझा, रितेश जायसवाल, अरुण कुमार आदि ने बधाई दी है।