राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए स्वतंत्रता सेनानी

Share

मीरजापुर, 07 नवम्बर (हि.स.)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विद्यासागर शुक्ल मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। नगर के चौबेघाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। मुखाग्नि कनिष्ठ पुत्र राघवेंद्र शुक्ला ने दी।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत कांग्रेसियों ने चौबे घाट पर उनको अंतिम विदाई दी। स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाने वाले 101 वर्ष पूर्ण कर चुके विद्यासागर शुक्ल का सोमवार को मंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। वे काफी दिन से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही महुवरिया स्थित उनके आवास पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा, तहसीलदार शशांक शेखर राय, क्षेत्राधिकारी शहर आदि की निगरानी में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

…जब राष्ट्रपति ने किया था सम्मान

नौ अगस्त 2018 में नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें सम्मानित किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे बातचीत की थी।